कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक बेहद दर्दनाक और दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। परिवारिक तनाव या आर्थिक परेशानी के चलते एक ही परिवार के पांच लोगों ने ज़हर खा लिया, जिसमें तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि माता-पिता की हालत गंभीर बनी हुई है।
कहां की है ये घटना?
यह घटना परतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदनपुर अंतर्गत पी.वी. 70 शांतिनगर की है। शुक्रवार रात जब यह घटना सामने आई तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
कौन-कौन हुए इस त्रासदी का शिकार?
घटना में जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान इस प्रकार है:
-
वर्षा बैरागी (11 वर्ष)
-
दीप्ति बैरागी (7 वर्ष)
-
देवराज बैरागी (5 वर्ष)
तीनों की मौत ज़हर खाने से हो गई, जबकि माता-पिता की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे चला मामले का पता?
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में यह मामला घरेलू कलह या मानसिक तनाव से जुड़ा हो सकता है, लेकिन अब तक ज़हर खाने के सटीक कारणों की पुष्टि नहीं हुई है।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही घटना की पृष्ठभूमि स्पष्ट हो सकेगी।