भीषण सड़क हादसा: भगवान राम की अयोध्या दर्शन से लौट रहीं छत्तीसगढ़ की 3 महिलाओं की दर्दनाक मौत….

16
भीषण सड़क हादसा: भगवान राम की अयोध्या दर्शन से लौट रहीं छत्तीसगढ़ की 3 महिलाओं की दर्दनाक  मौत….

पेड़ से टकराई तूफान वाहन, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

रायपुर/शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ की तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया गया है।

हादसा ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जोरा गांव के पास हुआ

तेज रफ्तार और लापरवाही बनी मौत का कारण

हादसा उस वक्त हुआ जब एक परिवार अयोध्या दर्शन कर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि वाहन में कुल 20 लोग सवार थे। शहडोल के ब्यौहारी थाना अंतर्गत जोरा के पास वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया

मृतकों में तीन महिलाएं शामिल, सभी छत्तीसगढ़ निवासी

इस दर्दनाक हादसे में 55 वर्षीय गायत्री कंवर, 50 वर्षीय मालती पटेल और इंदिरा बाई की मौके पर ही मौत हो गई। सभी महिलाएं छत्तीसगढ़ से अयोध्या दर्शन के लिए गई थीं और लौटते समय यह दुर्घटना हो गई।

घायलों की हालत गंभीर, शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती

दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को पहले ब्यौहारी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर वहां से शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया

लगातार बढ़ते सड़क हादसे, सवालों के घेरे में यातायात सुरक्षा

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार वाहनों और ओवरलोडिंग के कारण सड़क हादसे आम होते जा रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here