पैनारी में खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही, स्टोन क्रशर को किया सील…

पैनारी में खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही, स्टोन क्रशर को किया सील…

एमसीबी: कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देश पर खनिज एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने 03 जनवरी 2025 को ग्राम पैनारी, तहसील खड़गवां स्थित खसरा क्रमांक 1067 (रकबा 0.40 हेक्टेयर) पर स्वीकृत खनिज साधारण पत्थर खदान की जांच की। पैनारी में खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही, स्टोन क्रशर को किया सील…

अवैध खनन का मामला उजागर

जांच में खदान पट्टाधारी गजरूप सिंह पिता रामसिंग द्वारा पट्टा क्षेत्र से लगे बड़े झाड़ की जमीन (खसरा क्रमांक 1080) पर अवैध खनन करते हुए पाया गया। साथ ही खदान की सीमा को दर्शाने वाले सीमा स्तंभ भी स्थापित नहीं किए गए थे। पैनारी में खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही, स्टोन क्रशर को किया सील…

खनन योजना का उल्लंघन और पर्यावरण नियमों की अनदेखी

खनन गतिविधियां स्वीकृत योजना के अनुरूप नहीं थीं।

  • आवक-जावक रजिस्टर और अभिवहन पास मौजूद नहीं थे।
  • पर्यावरणीय नियमों का पालन नहीं किया गया था।

स्टोन क्रशर को सील किया गया

खनिज विभाग ने मौके पर ही खदान क्षेत्र के भीतर स्थापित क्रशर मशीन को छत्तीसगढ़ खनिज (खनन, परिवहन तथा भंडारण) नियम 2009 के तहत सील बंद कर दिया। इसके अतिरिक्त, खदान के शर्तों के उल्लंघन पर भी कड़ी कार्यवाही की गई है।

प्रशासन की चेतावनी

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की कार्यवाही जिले में नियमित रूप से जारी रहेगी। अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। पैनारी में खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही, स्टोन क्रशर को किया सील…

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed