CGMSC घोटाला: मोक्षित कंपनी की रीएजेंट सप्लाई की EOW से होगी जांच…

4
CGMSC घोटाला: मोक्षित कंपनी की रीएजेंट सप्लाई की EOW से होगी जांच...

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन CGMSC घोटाले को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। सरकार ने 660 करोड़ की दवा और रीएजेंट खरीदी घोटाले की जांच EOW (आर्थिक अपराध शाखा) से कराने का निर्णय लिया है। इस घोषणा ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल बढ़ा दी है। CGMSC घोटाला: मोक्षित कंपनी की रीएजेंट सप्लाई की EOW से होगी जांच…

बीजेपी विधायक ने उठाया घोटाले का मुद्दा

  • विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक ने मामला उठाया।
  • उन्होंने आरोप लगाया कि CGMSC ने 660 करोड़ की दवा और रीएजेंट खरीदी में भारी गड़बड़ी की।
  • कौशिक ने कहा कि ऐसी दवाएं और सामग्रियां खरीदी गईं, जिनकी जरूरत और डिमांड दोनों नहीं थी।
  • उन्होंने जांच की मांग करते हुए कहा कि इस गड़बड़ी से जनता के पैसों का दुरुपयोग हुआ है। CGMSC घोटाला: मोक्षित कंपनी की रीएजेंट सप्लाई की EOW से होगी जांच…

रीएजेंट सप्लाई में भ्रष्टाचार

  • स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सदन में घोषणा की कि मोक्षित कंपनी की रीएजेंट सप्लाई की जांच की जाएगी।
  • मंत्री ने स्वीकार किया कि 28 करोड़ रुपये के रीएजेंट बिना डिमांड के खरीदे गए, जिनमें से बड़ी मात्रा बर्बाद हो चुकी है।
  • मंत्री ने जांच के जरिए सभी तथ्यों को सार्वजनिक करने का भरोसा दिया। CGMSC घोटाला: मोक्षित कंपनी की रीएजेंट सप्लाई की EOW से होगी जांच…

पिछली सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

  • श्याम बिहारी जायसवाल ने पूर्ववर्ती सरकार पर सुनियोजित भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
  • उन्होंने कहा कि बिना किसी आवश्यकता के सामग्रियां खरीदी गईं, जिससे जनता का पैसा बर्बाद हुआ।
  • जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। CGMSC घोटाला: मोक्षित कंपनी की रीएजेंट सप्लाई की EOW से होगी जांच…

EOW जांच की घोषणा

  • मंत्री ने कहा कि आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के जरिए पूरे मामले की गहराई से जांच की जाएगी।
  • मोक्षित कंपनी द्वारा की गई सप्लाई और अन्य गड़बड़ियों का खुलासा जांच रिपोर्ट में होगा। CGMSC घोटाला: मोक्षित कंपनी की रीएजेंट सप्लाई की EOW से होगी जांच…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here