एमसीबी / जिला एमसीबी के अपर कलेक्टर द्वारा भरतपुर लिंक कोर्ट में न्यायालयीन प्रकरणों और पुनरीक्षण प्रकरणों की सुनवाई की गई। इस दौरान आरबीसी 6-4 के तीन मामलों को स्वीकृति प्रदान की गई, जिसमें आवेदक श्रीमती प्रेमवती (पति सीधन सिंह), अयोध्या सिंह (पिता जयनाथ सिंह), और रामप्रसाद बैगा (मृतिका रामवति के पति) को स्वीकृति दी गई।
इसके साथ ही जिले में आगामी माह से शुरू होने वाली धान खरीदी की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में भरतपुर क्षेत्र की आम जनता द्वारा प्रस्तुत की गई शिकायतों और आवेदन पत्रों को भी सुना गया।