इंदौर के MGM मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के गंभीर आरोप
इंदौर के महात्मा गांधी स्मृति (MGM) मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में एक MBBS फर्स्ट ईयर के छात्र से रैगिंग का गंभीर मामला सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘‘X’’ पर पोस्ट किए गए एक बयां में छात्र ने रैगिंग के दौरान होने वाली शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का दर्द बयां किया है। कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में तुरंत जांच शुरू कर दी है। इंदौर के MGM मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला: छात्र ने किया दर्द बयां, कहा- हॉस्टल है रावण की लंका जैसा
“मैं मौत के करीब पहुंच चुका हूं”: छात्र की आपबीती
रैगिंग के शिकार छात्र ने अपनी पहचान गुप्त रखते हुए ‘‘प्लीज हेल्प मी’’ के नाम से बनाए गए ट्विटर अकाउंट पर अपनी तकलीफों को साझा किया। उसने आरोप लगाया कि पिछले तीन महीनों से उसे रैगिंग के कारण भयंकर मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है और वह ‘‘मौत के नजदीक’’ पहुंच चुका है। इंदौर के MGM मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला: छात्र ने किया दर्द बयां, कहा- हॉस्टल है रावण की लंका जैसा
“नशे में जूनियर छात्रों को पीटते हैं सीनियर”: छात्र के आरोप
इस छात्र ने बताया कि सीनियर छात्र नशा करने के बाद रात के समय हॉस्टल की छत पर जूनियर छात्रों को पीटते हैं और उन्हें ‘‘नशा उतरने तक’’ प्रताड़ित किया जाता है। छात्र ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, ‘‘यहां की स्थिति रावण की लंका जैसी है, जहां न तो पुलिस का नियंत्रण है और न ही कॉलेज प्रशासन की कोई पकड़ है।’’ इंदौर के MGM मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला: छात्र ने किया दर्द बयां, कहा- हॉस्टल है रावण की लंका जैसा
प्रशासन ने शुरू की जांच
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. नीलेश दलाल ने रैगिंग के आरोपों पर संज्ञान लेते हुए बालक छात्रावास के मुख्य वॉर्डन डॉ. वीएस पाल से स्थिति की जानकारी मांगी। डॉ. पाल ने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और इस बारे में टिप्पणी जांच के बाद की जाएगी। इंदौर के MGM मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला: छात्र ने किया दर्द बयां, कहा- हॉस्टल है रावण की लंका जैसा
सोशल मीडिया पर छात्रों की मदद की गुहार
इस मामले में छात्र ने स्थानीय प्रशासन, पुलिस और राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई है। छात्र ने सिलसिलेवार पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि हॉस्टल में रैगिंग के कारण उसकी मानसिक स्थिति गंभीर हो गई है। इंदौर के MGM मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला: छात्र ने किया दर्द बयां, कहा- हॉस्टल है रावण की लंका जैसा