करीब 2 करोड़ की जमीन पर बना स्कूल, प्रशासन की जांच में हुआ खुलासा
रायपुर। राजधानी रायपुर के सरोना इलाके में एक बार फिर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है। इस बार मामला प्रदेश के एक प्रसिद्ध निजी स्कूल समूह KPS (Kamal Vidhyalaya Public School) से जुड़ा है, जिस पर करीब डेढ़ एकड़ जमीन कब्जाने का आरोप है। ज़िला प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर विधिवत कार्रवाई शुरू कर दी है।
अवैध कब्जे की पुष्टि, तहसीलदार बोले- दर्ज हुआ केस
सूत्रों के अनुसार, शिकायतों के बाद ज़िला प्रशासन ने तहकीकात करवाई। तहसीलदार प्रकाश सोनी ने बताया कि जांच में यह स्पष्ट हो गया कि स्कूल सरकारी जमीन पर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के इस मामले में केस दर्ज कर नोटिस जारी किया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
स्कूल प्रबंधन का पक्ष – रजिस्ट्री वैध, लेआउट अप्रूव
वहीं दूसरी ओर, KPS स्कूल के प्रमुख आशुतोष त्रिपाठी ने अपनी सफाई में कहा कि जिस जमीन पर स्कूल बना है, उसका ले-आउट प्रशासन से स्वीकृत है और रजिस्ट्री भी वैध तरीके से की गई थी। उनका कहना है कि शायद प्रशासन के पुराने नक्शे में कुछ अंतर है, जिसकी वजह से यह विवाद खड़ा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि जमीन पर अवैध कब्जे जैसा कुछ नहीं है और वे प्रशासन से इस विषय में बातचीत कर रहे हैं।
पहले भी कौशल्या विहार में हुआ था खुलासा
इससे पहले कौशल्या विहार इलाके में भी सरकारी जमीन पर कब्जे का मामला सामने आया था। ज़िला प्रशासन द्वारा सरकारी संपत्तियों की जांच के बाद अब कई ऐसे अतिक्रमण चिन्हित किए जा रहे हैं, जो वर्षों से नजरअंदाज किए जाते रहे हैं।
मंत्री केदार कश्यप ने संसदीय कार्य विभाग के नवीन वेबसाईट का किया शुभारंभ…
प्रशासन सख्त, आगे और भी खुलासे संभव
जिला प्रशासन की तरफ से सरकारी जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं। यह मामला इसलिए भी अहम है क्योंकि यह एक बड़ी शैक्षणिक संस्था से जुड़ा है। यदि आगे और जांच की गई, तो राज्य में कई और ऐसे मामलों का खुलासा हो सकता है।