बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र की घटना, ड्राइवर की हालत गंभीर
बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। खेत में धान की कटाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया जब हार्वेस्टर में डीजल डालते समय 11KV हाईटेंशन लाइन से करंट दौड़ गया। इस हादसे में ड्राइवर समेत तीन लोग करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। घायलों को तुरंत रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत में एक को सिम्स (बिलासपुर) रेफर किया गया है।
हाईटेंशन तार की चपेट में आया हार्वेस्टर चालक
घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़वट की है, जहां खेत मालिक प्रदीप कुमार ने धान की कटाई के लिए पंजाब से हार्वेस्टर मंगवाया था। ड्राइवर निर्मल सिंह और उसका सहयोगी सुखदेव सिंह रविवार को कटाई के लिए खेत पहुंचे। हार्वेस्टर में डीजल डालते समय निर्मल सिंह ऊपर चढ़ा, लेकिन उसी स्थान पर ऊपर से 11KV हाईटेंशन तार गुजर रहा था, जिसे वह देख नहीं पाया।
हार्वेस्टर में फैल गया करंट, तीनों झुलसे
जैसे ही निर्मल सिंह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया, उसके शरीर से होकर करंट हार्वेस्टर में फैल गया। इसकी वजह से सुखदेव सिंह और खेत मालिक प्रदीप कुमार भी करंट की चपेट में आ गए। निर्मल सिंह को करंट का जोरदार झटका लगा और वह हार्वेस्टर से नीचे गिर गया।
राजधानी में लग्जरी कार से हो रही थी कोकीन की तस्करी, 9 लाख की सामग्री जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार…
घायलों को रतनपुर से किया गया सिम्स रेफर
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। ड्राइवर निर्मल सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य दो की स्थिति स्थिर है। डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद सिम्स बिलासपुर रेफर किया है।