नवा रायपुर से आदेश जारी, तुरंत प्रभाव से लागू
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत 23 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत के अधिकारी, क्षेत्र संयोजक, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, अनुसंधान अधिकारी और सहायक संचालक जैसे पद शामिल हैं।
इस संबंध में आदेश नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन से जारी किया गया है और यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गया है।
किस-किस का हुआ तबादला?
राज्य शासन द्वारा जारी इस तबादला आदेश में जिन अधिकारियों की नई पदस्थापना की गई है, उनके नाम और नवीन कार्यस्थल की सूची जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह पोस्टिंग अस्थायी रूप से की गई है, प्रशासनिक आवश्यकता के आधार पर।
प्रमुख बिंदु –
-
कुल 23 अधिकारियों का तबादला
-
विभाग – आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग
-
आदेश जारी – मंत्रालय, नवा रायपुर, अटल नगर
-
पद – मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्षेत्र संयोजक, सहायक संचालक आदि
-
तत्काल प्रभाव से लागू
CG BREAKING: तहसीलदारों का बड़ा फेरबदल, देखिए पूरी तबादला सूची…
राज्य सरकार की मंशा
इस बड़े तबादले को लेकर प्रशासनिक हलकों में चर्चा है कि यह कदम विभागीय कार्यों में गति और पारदर्शिता लाने के लिए उठाया गया है। इससे जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन में मजबूती की उम्मीद जताई जा रही है।