SSP विजय अग्रवाल की बड़ी कार्रवाई, क्राइम ब्रांच से दागी पुलिसकर्मियों को हटाया, 42 को थानों में दी नई पोस्टिंग
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने रविवार को 53 पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश जारी कर दिया है। खास बात यह रही कि यह आदेश रविवार की छुट्टी के दिन जारी किया गया, जो उनके एक्शन मोड को दर्शाता है।
तबादला सूची में कौन-कौन शामिल?
एसएसपी द्वारा जारी ट्रांसफर लिस्ट में शामिल हैं:
-
🔹 11 एएसआई (सहायक उप निरीक्षक)
-
🔹 9 प्रधान आरक्षक (हेड कांस्टेबल)
-
🔹 33 आरक्षक (कांस्टेबल)
इन सभी पुलिसकर्मियों को जिले के विभिन्न थानों और चौकियों में नई पोस्टिंग दी गई है।
क्राइम ब्रांच के दागी पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन अटैच
एसीसीयू (क्राइम ब्रांच) में लंबे समय से तैनात कुछ पुलिसकर्मियों पर अनियमितता और संदिग्ध गतिविधियों के आरोप लगते रहे थे। एसएसपी ने ऐसे पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है, जो साफ संकेत देता है कि विभाग में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लंबे समय से लाइन में रहे कर्मियों को मिली राहत
इस तबादले में 42 पुलिसकर्मियों को लाइन से हटाकर फील्ड पोस्टिंग दी गई है। इनमें से कई कर्मी लंबे समय से थानों में ड्यूटी की प्रतीक्षा कर रहे थे। एसएसपी ने इन कर्मियों पर विश्वास जताते हुए उन्हें थानों में नई जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं।