बलरामपुर जिले के कुसमी नगर पंचायत में रामनवमी के पर्व पर एक दर्दनाक हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। एक 7 साल की बच्ची की लाश पास के कुएं से बरामद हुई है, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सुबह से लापता थी मासूम, देर रात मिली कुएं में लाश
बलरामपुर (छत्तीसगढ़): वार्ड क्रमांक 10 की रहने वाली एक 7 वर्षीय मासूम बच्ची रामनवमी के दिन सुबह से लापता थी। परिजनों ने आसपास के इलाकों में उसे काफी ढूंढा लेकिन कोई पता नहीं चला।
बाद में थक-हार कर परिजनों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
रामनवमी की खुशियां बदलीं मातम में
जब पूरा क्षेत्र रामनवमी के उत्सव में डूबा हुआ था, तभी यह दिल दहला देने वाली खबर आई कि बच्ची की लाश पड़ोस के कुएं में तैरती हुई मिली है।
इस खबर से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई और त्योहार की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं।
पुलिस ने शव बरामद कर शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बच्ची के शव को कुएं से बाहर निकाला।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
दुर्घटना या कुछ और? जांच में जुटी पुलिस
प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई गई है कि बच्ची खेलते-खेलते कुएं के पास चली गई होगी और अनजाने में गिर गई होगी।
हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह महज हादसा है या किसी साजिश का हिस्सा।