बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र निवासी इंजीनियर मयंक पांडेय ने अपनी पत्नी के साथ चल रहे दहेज प्रताड़ना के मामले में आपसी समझौते की कोशिश की। लेकिन कोर्ट में पेशी के दौरान पत्नी ने ईसाई धर्म अपनाने की शर्त रखकर पति को स्तब्ध कर दिया।
धर्म परिवर्तन को बनाया समझौते की शर्त
मयंक की पत्नी रंजना पांडेय, जो मुख्यमंत्री डीएवी स्कूल कुम्हारी (GPM जिला) में शिक्षिका हैं, ने कोर्ट में बताया कि स्कूल की प्रिंसिपल ने उसका धर्म परिवर्तन करा दिया है। अब वह अपने पति से ईसाई धर्म अपनाने पर ही समझौता करने को तैयार है।
पति की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस घटना से मानसिक रूप से आहत मयंक ने चकरभाठा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। चूंकि मामला मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से संबंधित है, इसलिए पुलिस ने इसे शून्य में दर्ज कर आगे की जांच अनूपपुर पुलिस को सौंप दी है।
2019 में हुई थी शादी, 2024 में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
मयंक और रंजना की शादी 2019 में हुई थी। पत्नी ने 26 सितंबर 2024 को महिला थाने में दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें मयंक और उसके माता-पिता को आरोपी बनाया गया। अब मामला धार्मिक मतांतरण के आरोपों से और भी संवेदनशील हो गया है।
दर्दनाक वारदात: शादी समारोह में शामिल होने आई नाबालिग से गैंगरेप, अदालत ने सुनाया कड़ा फैसला…
जांच के लिए मध्यप्रदेश भेजा जाएगा केस
चकरभाठा पुलिस ने शून्य में एफआईआर दर्ज कर केस को जांच हेतु मध्यप्रदेश स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पूरा मामला अब दोनों राज्यों की पुलिस के समन्वय से सुलझाया जाएगा।