रायपुर : लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने ओवरब्रिज निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन सामग्री के उपयोग और लापरवाही के चलते ठेकेदार केशवदास आर. जादवानी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि डामरीकरण के बाद यातायात शुरू होते ही गिट्टी निकलने लगी, जिससे ओवरब्रिज की गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर पड़ा। यह स्थिति ठेकेदार की गंभीर लापरवाही को दर्शाती है।
मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग, सेतु परिक्षेत्र रायपुर ने ठेकेदार के पंजीकरण को निलंबित या पदावनत करने की सिफारिश की है। विभाग ने नोटिस में यह भी कहा है कि ठेकेदार का यह कृत्य शासन और लोकहित के विरुद्ध है।
जवाब देने की अंतिम तिथि
ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस का उत्तर 15 दिन के भीतर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि तय समय सीमा में उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया, तो इसे ठेकेदार की चुप्पी मानकर एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
विभाग की सख्ती का संदेश
लोक निर्माण विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करना ठेकेदारों की जिम्मेदारी है, और इसे निभाने में चूक गंभीर परिणाम ला सकती है।