गरियाबंद, छत्तीसगढ़ – जिले के चर्चित पर्यटन स्थल गजपल्ला वॉटरफॉल में रविवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। रायपुर से घूमने आई 23 वर्षीय युवती महविश खान की पानी की तेज धारा में बहने से मौत हो गई। महविश रायपुर के राजा तालाब क्षेत्र की निवासी थी और अपने 6 दोस्तों (5 युवतियां, 2 युवक) के साथ पिकनिक मनाने आई थी।
तेज धारा में फिसली, लापता हो गई महविश
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, महविश अचानक वॉटरफॉल के तेज बहाव की चपेट में आ गई और देखते ही देखते पानी में समा गई। साथी मित्रों ने तुरंत मदद की गुहार लगाई। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, वन विभाग और SDRF की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।
24 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन, सुरंग से मिला शव
करीब 24 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सोमवार को SDRF की टीम ने महविश का शव वॉटरफॉल की गहराई में स्थित एक प्राकृतिक सुरंगनुमा गड्ढे से बरामद किया। इस सुरंग की गहराई 30 से 40 फीट तक बताई जा रही है, जिससे शव निकालना बेहद चुनौतीपूर्ण रहा।
पहाड़ी पर चढ़कर पहुंची टीम, जान जोखिम में डालकर किया रेस्क्यू
रेस्क्यू टीम को घटनास्थल तक पहुंचने के लिए करीब 80 मीटर ऊंची पहाड़ी पर चढ़ना और उतरना पड़ा। खराब मौसम, दुर्गम स्थल और पानी की तेज धाराओं ने अभियान को और भी खतरनाक बना दिया था।
CG BREAKING: अरपा नदी किनारे युवक की संदिग्ध हालत में मिली लाश, इलाके में मचा हड़कंप…
प्रशासन से अपील: सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ाने की ज़रूरत
यह हादसा एक बार फिर पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर करता है। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग से मांग की जा रही है कि ऐसे खतरनाक स्थानों पर चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को टाला जा सके।