बलरामपुर/ छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में अवैध रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई के दौरान रेत माफिया ने एक पुलिस आरक्षक शिव बचन सिंह को ट्रैक्टर से कुचल कर मार डाला। यह घटना सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम लिबरा की है, जहां कनहर नदी से रेत खनन का गैरकानूनी कारोबार लंबे समय से जारी है।
कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर से कुचलकर भागा आरोपी चालक
रविवार की रात अवैध रेत खनन की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां ट्रैक्टर लेकर भाग रहे माफिया को रोकने की कोशिश कर रहे आरक्षक शिव बचन सिंह को आरोपी ने जानबूझकर ट्रैक्टर से कुचल दिया। घायल आरक्षक को रामानुजगंज स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
थानेदार निलंबित, IG दीपक झा का सख्त रुख
घटना के बाद सरगुजा रेंज के IG दीपक झा ने सनावल थाना प्रभारी दिव्य कांत पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। IG ने स्पष्ट किया कि रेत माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और माफियाराज को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अवैध रेत खनन बना मौत का कारोबार
-
गांव लिबरा में कनहर नदी से लगातार हो रहा है अवैध रेत खनन
-
पुलिस को मिल रही थीं लगातार शिकायतें
-
कार्रवाई के दौरान पुलिस की लापरवाही से गई एक जवान की जान
राजधानी में तेज रफ़्तार का कहर: स्ट्रीट पोल से टकराकर आग का गोला बनी कार,1 की मौत, 2 घायल…
आरोपी फरार, सख्ती से तलाश जारी
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। सूत्रों के अनुसार मामले में स्थानीय माफिया नेटवर्क के जुड़े होने की भी आशंका जताई जा रही है।