Google पर नंबर सर्च करना युवक को पड़ा भारी, 1 क्लिक और खाते से साफ हो गए पैसे…

30
Google पर नंबर सर्च करना युवक को पड़ा भारी, 1 क्लिक और खाते से साफ हो गए पैसे...

आगरा: डिजिटल युग में ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ताजा मामला थाना जगदीशपुरा क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करने की गलती कर दी और 40,000 रुपये गंवा दिए। ठग ने युवक को फर्जी लिंक भेजकर पैसे उड़ा लिए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुई ठगी? जानें पूरा मामला

🔹 युवक ने Blinkit से सामान ऑर्डर किया, लेकिन कुछ प्रोडक्ट लौटाने थे।
🔹 गूगल पर Blinkit कस्टमर केयर नंबर सर्च कर कॉल किया।
🔹 ठग ने खुद को कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बताकर दूसरा नंबर दिया।
🔹 कॉलर ने रिफंड के लिए एक लिंक भेजा और उस पर क्लिक करने को कहा।
🔹 जैसे ही युवक ने लिंक पर क्लिक किया, 39801 रुपये कट गए
🔹 कुछ देर बाद फिर से 1000 रुपये खाते से उड़ गए, कुल ₹40,000 से ज्यादा का नुकसान

सावधान रहें! ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Google पर कस्टमर केयर नंबर सर्च न करें – हमेशा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से जानकारी लें।
अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें – बैंक या कंपनी कभी भी पर्सनल डिटेल्स नहीं मांगती
फोन पर बैंकिंग डिटेल्स शेयर न करें – कोई भी OTP या PIN किसी के साथ साझा न करें
UPI और ऑनलाइन पेमेंट सतर्कता – अज्ञात ऐप या लिंक से ट्रांजैक्शन न करें।
शिकायत तुरंत दर्ज कराएं1930 हेल्पलाइन या साइबर क्राइम पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर रिपोर्ट करें।

Google ने दिया नया फीचर, अब आसानी से हटा सकेंगे इंटरनेट से अपनी पर्सनल डिटेल्स! यहाँ देखें पूरा प्रोसेस…

पुलिस जांच में जुटी, साइबर सेल ने शुरू की कार्रवाई

युवक की शिकायत पर पुलिस और साइबर सेल मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों ने लोगों को इस तरह के फ्रॉड से सतर्क रहने और अनजान नंबरों या फर्जी लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here