स्पा सेंटर और होटल में छापेमारी, सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
कोरबा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर और होटल में चल रहे देह व्यापार का खुलासा किया है। लंबे समय से इन जगहों पर अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने विशेष टीम बनाकर छापेमारी के निर्देश दिए।
होटल और स्पा सेंटर से पकड़े गए लोग
कोतवाली थाना क्षेत्र के राज होटल और सनराइज स्पा सेंटर में पुलिस ने छापेमारी की। राज होटल में चार पुरुष और चार महिलाएं अलग-अलग कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में मिले। वहीं, सनराइज स्पा सेंटर में एक पुरुष और एक महिला को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। इसके अलावा दो अन्य महिलाएं भी संदिग्ध अवस्था में पाई गईं, जो संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं।
सिक्किम और पश्चिम बंगाल की लड़कियां देह व्यापार में लिप्त
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि पकड़ी गई महिलाएं सिक्किम, पश्चिम बंगाल और रायपुर की रहने वाली हैं। ये सभी कोरबा में देह व्यापार में संलिप्त थीं। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
11 साल बाद मिली राहत : हाई कोर्ट ने पत्नी की हत्या के दोषी को दी जमानत, जानें पूरा मामला…
पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने स्पष्ट किया कि शहर में अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और इस तरह के अवैध धंधों में शामिल लोगों पर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा।