चौंकाने वाला मामला: प्रेम प्रसंग में नाकामी के बाद युवक ने पी लिया ज़हर, ऐसे बची जान…

16
चौंकाने वाला मामला: प्रेम प्रसंग में नाकामी के बाद युवक ने पी लिया ज़हर, ऐसे बची जान…

Janjgir-Champa News – छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के सारागांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। प्रेम में असफल होने के बाद एक 26 वर्षीय युवक ने आत्महत्या का प्रयास करते हुए हार्पिक पी लिया। लेकिन समय पर हुई पुलिस कार्रवाई से उसकी जान बच गई।

भाई ने दी थाने में सूचना, पुलिस ने दिखाई तत्परता

घटना शनिवार शाम की है। तिवारी बाड़ा चौक डबरी पारा, सारागांव निवासी मनहरण पटेल ने थाने में सूचना दी कि उसका छोटा भाई हरि गोपाल पटेल, जो सकरेली गया था, लापता हो गया है। युवक ने फोन पर जहर पी लेने की बात कही थी, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया।

मोबाइल लोकेशन से चला युवक का पता

थाना प्रभारी निरीक्षक सावन सारथी ने तुरंत एक्शन लिया और साइबर सेल की मदद से युवक की मोबाइल लोकेशन ट्रेस करवाई। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने पचौरी मुड़पार के खेत में उसे बेहोशी की हालत में ढूंढ निकाला, जो गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर था।

फोन फटने से बचना है? चार्जिंग के वक्त कभी न करें ये 5 खतरनाक गलतियां!…

अस्पताल में भर्ती, अब खतरे से बाहर

पुलिस ने युवक को तुरंत चांपा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उसने हार्पिक पीया था। फिलहाल युवक का इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here