घर में अकेली थी नाबालिग, लोहे की सब्बल से वार कर की गई निर्मम हत्या
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक दहला देने वाली क्राइम की घटना सामने आई है। पांडातराई थाना क्षेत्र के खैरवार गांव में 8वीं कक्षा की छात्रा की निर्मम हत्या कर दी गई। बच्ची का शव उसके घर के अंदर खून से सना हुआ मिला। इस वारदात से पूरे गांव में कोहराम मच गया और इलाके में दहशत का माहौल है।
घटना के समय खेत में थे परिजन, घर में अकेली थी छात्रा
मृतका की पहचान विधय्यानी (8वीं कक्षा की छात्रा) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर उसके माता-पिता खेत में रोपा लगाने गए थे, और वह घर में अकेली थी।
इसी दौरान किसी अज्ञात हमलावर ने घर में घुसकर लोहे की सब्बल से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
परिजन लौटे तो दिखा खून का मंजर, गांव में मचा हड़कंप
जब परिजन खेत से लौटे, तो उन्होंने बच्ची की खून से लथपथ लाश देखी और जोर-जोर से चिल्लाने लगे।
गांव में मातम का माहौल फैल गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
SP-ASP मौके पर पहुंचे, पुलिस ने जुटाए साक्ष्य
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आया।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र छवाई और एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र बघेल खुद मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने:
-
घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए
-
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-
हत्या के पीछे के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी है
हत्या का मकसद अभी अज्ञात, आरोपी फरार
पुलिस को अब तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है, और हत्या के पीछे की वजह भी स्पष्ट नहीं है।
फिलहाल मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर जांच जारी है। ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है।