मैनपाट के नर्मदापुर में दिल दहला देने वाली वारदात
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के मैनपाट क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई। 34 वर्षीय सुशील माझी ने चरित्र शंका के चलते अपनी 32 वर्षीय पत्नी संझई माझी और 7 साल की मासूम बेटी प्रियंका की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।
कमरे में बंद कर की वारदात
सुबह करीब 11 बजे, आसपास के लोगों ने घर से तेज चीख-पुकार सुनी। कुछ समय बाद अचानक सन्नाटा छा गया। शक होने पर जब ग्रामीणों ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। मजबूरन उन्होंने छप्पर तोड़कर झांका, तो देखा कि मां-बेटी की खून से लथपथ लाश पड़ी थी।
फांसी लगाने जा रहा था आरोपी
पुलिस को सूचना देने के बाद जब डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी फांसी लगाने की तैयारी में था। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर छप्पर से भीतर घुसकर आरोपी को पकड़ा। गिरफ्तारी के वक्त उसने एक ग्रामीण भोदल राम पर चाकू से हमला करने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे काबू में कर लिया।
छत्तीसगढ़ खुलेंगी 7 नई शराब दुकानें, आबकारी विभाग ने आमंत्रित की निविदाएं…
हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी जब्त
पुलिस ने आरोपी के पास से खून से सनी कुल्हाड़ी जब्त की है, जिसे उसने पत्नी और बेटी की हत्या में इस्तेमाल किया। मानसिक रूप से अस्थिर बताए जा रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
कमलेश्वरपुर थाना पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला चरित्र संदेह से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।