डीएड अभ्यर्थियों की आंखों में आंसू, नियुक्ति की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर लगाई गुहार….

24
डीएड अभ्यर्थियों की आंखों में आंसू, नियुक्ति की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर लगाई गुहार….

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षक भर्ती को लेकर डीएड अभ्यर्थियों की बेचैनी चरम पर है। नियुक्ति की वैधता खत्म होने में अब केवल तीन दिन बचे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक तिथि बढ़ाने या नियुक्ति को लेकर कोई स्पष्ट आदेश जारी नहीं किया गया है। ऐसे में सैकड़ों अभ्यर्थी मंत्री निवासों के चक्कर काट रहे हैं और सोशल मीडिया पर भावुक वीडियो शेयर कर सरकार से न्याय की मांग कर रहे हैं।

नियुक्ति पर सस्पेंस, डीएड अभ्यर्थी मानसिक तनाव में

कई डीएड प्रशिक्षित उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर रोते हुए वीडियो जारी किए हैं, जिनमें वे मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से न्याय और नियुक्ति की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि जब बीएड अभ्यर्थियों को प्रयोगशाला सहायक के पदों पर समायोजित किया गया, तो डीएड वालों को अब तक क्यों नजरअंदाज किया गया?

क्या है पूरा मामला?

  • भूपेश बघेल सरकार के अंतिम कार्यकाल में लगभग 12,000 सहायक शिक्षक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी।

  • इनमें से 6285 पद सहायक शिक्षकों के थे, जिनके लिए बीएड और डीएड दोनों को पात्रता माना गया था।

  • सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 2600 से अधिक बीएड अभ्यर्थियों को प्रयोगशाला सहायक पद पर नियुक्ति दी जा चुकी है।

  • लेकिन डीएड योग्यताधारी अभी भी न्याय की प्रतीक्षा में हैं।

CG दर्दनाक हादसा: बर्थडे की खुशी मातम में बदली, सहेलियां काटने वाली थीं केक… लेकिन घर पहुंचा शव

सरकार से मांग – तिथि बढ़ाएं और नियुक्ति शीघ्र करें

डीएड अभ्यर्थियों ने मांग की है कि:

  • सहायक शिक्षक भर्ती की वैधता की तिथि को तुरंत बढ़ाया जाए।

  • नियुक्ति पत्र जारी कर उनका भविष्य सुरक्षित किया जाए।

  • सरकार स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करे ताकि भ्रम की स्थिति समाप्त हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here