रायपुर– राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में स्थित हरदेव होटल के कमरा नंबर 203 में रायगढ़ निवासी युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच में क्या सामने आया?
🔹 आजाद चौक थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने बताया कि सुबह होटल स्टाफ ने युवक के कमरे का दरवाजा न खुलने की सूचना पुलिस को दी।
🔹 डायल 112 के जवानों ने दरवाजा तोड़ा, तो युवक का शव फंदे पर झूलता मिला।
🔹 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आत्महत्या की वजह क्या हो सकती है?
– पुलिस ने प्रारंभिक जांच में कर्ज को आत्महत्या की वजह माना है।
– युवक के बैग से लोन के दस्तावेज और अन्य जरूरी फाइलें बरामद हुई हैं।
– पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और परिवारवालों से संपर्क साध रही है।
CG- बहू के साथ अभद्रता, जेठ ने पार की मर्यादा की सारी हदें….
आगे की कार्रवाई
✔️ शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा।
✔️ पुलिस जांच जारी, होटल स्टाफ और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।