बलरामपुर, छत्तीसगढ़: जिले में तेज रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर त्रासदी का कारण बन गई। वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत पेंडारी गांव के पास एक अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गई, जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
ऑर्केस्ट्रा देखकर लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर एक ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम देखकर लौट रहे थे। देर रात लौटते वक्त पेंडारी गांव के पास बाइक तेज रफ्तार में असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक बाइक से उछलकर दूर जा गिरे और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बाइक के परखच्चे उड़े, हेडलाइट टूटी
हादसे के बाद बाइक का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और हेडलाइट टूटकर बिखर गई। टक्कर की तीव्रता इस बात से समझी जा सकती है कि किसी को बचने का मौका तक नहीं मिला।
सुबह की सैर बनी मौत का सफर: गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की दर्दनाक मौत, पोल से टकराई कार…
पुलिस जांच में जुटी, शव भेजे गए पोस्टमार्टम के लिए
सूचना मिलते ही वाड्रफनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक तीनों मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच और पहचान की प्रक्रिया में जुटी हुई है।