कांकेर जिले में धर्मांतरण का मामला, पति ने एसडीएम से की शिकायत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बस्तर और सरगुजा के बाद अब कांकेर जिले में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के ईसाई धर्म अपनाने और परिवार छोड़ने की शिकायत एसडीएम से की है।
क्या है पूरा मामला?
– कांकेर जिले के पखांजूर के संगम गांव का मामला।
– श्रीवास नाग की पत्नी ने ईसाई धर्म अपना लिया और परिवार छोड़ने को तैयार हो गई।
– समाज और परिजनों के समझाने के बावजूद महिला ने बैठक के दौरान मंगलसूत्र और अन्य विवाह से जुड़े प्रतीक त्याग दिए।
– इसके बाद परेशान पति एसडीएम कार्यालय पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।
– पति ने भानुप्रतापपुर के पास्टर पर धर्मांतरण के लिए उकसाने का आरोप लगाया।
पति ने लगाए गंभीर आरोप
शिकायतकर्ता पति का कहना है कि उसकी पत्नी किसी भी हाल में धर्म परिवर्तन से पीछे हटने को तैयार नहीं।
– उसका एक छोटा बच्चा भी है, लेकिन वह परिवार छोड़ने को तैयार है।
– पति ने प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है।
– भानुप्रतापपुर के एक पास्टर पर धर्मांतरण के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है।
स्वास्थ्य केन्द्र के तीन कर्मचारियों की नौकरी पर संकट, अंतिम चेतावनी जारी…..
प्रशासन कर सकता है जांच
इस मामले में प्रशासन द्वारा जांच की जा सकती है। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण से जुड़े मामलों पर पुलिस पहले भी कई कार्रवाई कर चुकी है। अब देखना होगा कि कांकेर जिले में इस मामले में प्रशासन क्या कदम उठाएगा।