बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के प्रसिद्ध कोरी डेम में रविवार को एक दुखद हादसा हो गया। पिकनिक मनाने पहुंचे रेलवे जूनियर इंजीनियर सतेंद्र सिंह की नहाते समय डूबने से मौत हो गई। हादसे ने दोस्तों की खुशियों को मातम में बदल दिया और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
गहरे पानी में चला गया सतेंद्र, डेम बना जानलेवा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सतेंद्र सिंह अपने चार दोस्तों के साथ कोरी डेम पिकनिक मनाने गया था। पानी में नहाने के दौरान वह अनजाने में गहरे हिस्से में चला गया और डूब गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह पानी में समा गया।
SDRF टीम और पुलिस मौके पर पहुंची, रेस्क्यू जारी
घटना की सूचना मिलते ही कोटा पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल एसडीआरएफ (SDRF) को जानकारी दी गई। गोताखोरों की टीम द्वारा सतेंद्र की खोजबीन जारी है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई है।
परिजनों को दी गई सूचना, क्षेत्र में शोक की लहर
सतेंद्र सिंह अंबिकापुर का निवासी था और बिलासपुर रेलवे में JE के पद पर कार्यरत था। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है, और सभी को घटना से गहरा आघात लगा है।
महिला की संदिग्ध हालत में मौत, पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप…
अब ज़रूरी सवाल: क्या कोरी डेम में सुरक्षा के इंतज़ाम हैं?
यह हादसा एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े करता है। क्षेत्र के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी जानलेवा बनती जा रही है। क्या प्रशासन इस पर ध्यान देगा या हादसे यूं ही दोहराए जाएंगे?