उत्तर प्रदेश: बुजुर्ग महिला को धमकाने और मकान कब्जाने के आरोप में बसरेहर के खंड विकास अधिकारी (BDO) भूदेव लवानिया को मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई।
शादी के लिए लिया था किराये पर मकान, फिर खाली करने से किया इनकार
मथुरा शहर के राधिका विहार निवासी भूदेव लवानिया का अलीगढ़ से स्थानांतरण 10 फरवरी को बसरेहर में हुआ था। आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे शुभम की शादी के लिए 10 मार्च 2024 को वृद्धा मधु (पत्नी राजेंद्र खंडेलवाल) का मकान किराये पर लिया था। लेकिन 26 अप्रैल को शादी संपन्न होने के बाद जब मकान मालिक ने उन्हें मकान खाली करने के लिए कहा, तो उन्होंने धमकी देना शुरू कर दिया।
महिला को दी धमकी, परिवार को गायब करने की चेतावनी
मधु के बेटे नहीं हैं, और जब उन्होंने मकान खाली करने की मांग की, तो भूदेव लवानिया ने पूरे परिवार को गायब करने की धमकी दे दी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि लोकसेवक होने के कारण मथुरा में किसी अधिकारी ने उनकी मदद नहीं की।
सीएम योगी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
मधु ने राष्ट्रीय महिला कल्याण आयोग, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वरिष्ठ अधिकारियों से लिखित शिकायत की। इसके बाद 13 जुलाई 2024 को मथुरा कोतवाली सदर में लवानिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
PACL चिटफंड घोटाला: पुलिस ने दो और निदेशकों को किया गिरफ्तार, जाने क्या है पूरा मामला….
गिरफ्तारी से बच रहे थे अधिकारी
थाना प्रभारी समित चौधरी के अनुसार, लवानिया लगातार पुलिस और न्यायालय के समक्ष पेश होने से बच रहे थे। अधिकारियों के निर्देश पर आखिरकार पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।