सरगुजा। जिले के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम सखोली में एक युवक ने सोशल मीडिया पर “माई लास्ट डे” लिखकर पोस्ट किया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिवार के सदस्यों ने उसे देखा, तो उनका दिल दहल गया। फिलहाल, आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने युवक के मोबाइल को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
बीए अंतिम वर्ष का छात्र था युवक
मृतक की पहचान विद्यासागर विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसके पिता खेती-बाड़ी का काम करते हैं और वह भी उनकी मदद करता था। रविवार रात खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में चले गए। अगले दिन सुबह युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला।
आत्महत्या से पहले किया था फेसबुक पोस्ट
पुलिस जांच में सामने आया कि विद्यासागर ने रात 2 बजे फेसबुक पर “माई लास्ट डे, सब कोई पता कर के आ आना। अब तो आ जा यार-सीने से लग जा यार” लिखा था। पुलिस को उसका मोबाइल मिला, जिसमें एक भावुक सैड सॉन्ग बज रहा था। आशंका जताई जा रही है कि प्रेम-प्रसंग के कारण युवक ने यह कदम उठाया होगा।
पुलिस ने जांच शुरू की
घटना की सूचना मिलने पर दरिमा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस मृतक के परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर रही है।