छत्तीसगढ़ विधानसभा में भारतमाला प्रोजेक्ट पर होगी गहन चर्चा, रमन सिंह ने दिए सख्त निर्देश…

30
छत्तीसगढ़ विधानसभा में भारतमाला प्रोजेक्ट पर होगी गहन चर्चा, रमन सिंह ने दिए सख्त निर्देश...

बजट सत्र की कार्यवाही शुरू, राजस्व और आपदा प्रबंधन पर चर्चा

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से आरंभ हो गया, जिसकी कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू हुई। इस दौरान राजस्व और आपदा प्रबंधन से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए गए।

भारतमाला प्रोजेक्ट बना चर्चा का मुख्य विषय

इस बीच भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर सदन में विवाद खड़ा हो गया। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि सुबह 10:30 बजे उन्हें इस प्रोजेक्ट से जुड़ा जवाब दिया गया, जिससे कई सदस्यों ने असंतोष जताया।

बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने जताई नाराजगी

बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने इस प्रक्रिया को लेकर आपत्ति जताई और कहा कि प्रश्नकाल से पहले जवाब देना संसदीय परंपराओं के खिलाफ है। उन्होंने सदन से उचित प्रक्रिया अपनाने की मांग की।

विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने दिए कड़े निर्देश

विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने नाराजगी जताते हुए संसदीय कार्य मंत्री को निर्देश दिया कि सभी सवालों के जवाब पूरी गंभीरता और समय पर दिए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने भारतमाला प्रोजेक्ट पर अगले हफ्ते विस्तृत चर्चा कराने की घोषणा की।

बजट सत्र 2025: छठे दिन की कार्यवाही शुरू, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा…

क्या है भारतमाला प्रोजेक्ट और क्यों हो रही है चर्चा?

भारत सरकार का महत्वाकांक्षी भारतमाला प्रोजेक्ट देशभर में सड़कों और राजमार्गों के विस्तार से जुड़ा हुआ है। इस परियोजना का छत्तीसगढ़ पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इसे लेकर सदन में गहन मंथन होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here