प्रेमी और मंगेतर ने कर दिया था ब्लॉक
बलिया पुलिस के अनुसार, पूजा का प्रेम संबंध गांव के एक युवक से था, जो सेना में कार्यरत है। इस बीच, उसकी शादी मऊ जिले के एक युवक से तय कर दी गई, जो टाइल्स लगाने का काम करता था। जब मंगेतर को उसके प्रेम संबंध की जानकारी मिली, तो उसने पूजा का नंबर ब्लॉक कर दिया।
दूसरी ओर, शादी तय होने के बाद प्रेमी ने भी दूरी बना ली और पूजा को फोन पर ब्लॉक कर दिया। दोनों से संपर्क खत्म होने से पूजा मानसिक रूप से परेशान हो गई और उसने यह कदम उठा लिया।
‘जान दे दूंगी लेकिन प्रेमी को नहीं छोड़ूंगी’
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि पूजा गांव के लल्लन नाम के युवक के जरिए अपने प्रेमी से संपर्क साधने की कोशिश कर रही थी। वहीं, अपनी बहन के माध्यम से मंगेतर से बातचीत कर रही थी।
मंगेतर से हुई एक बातचीत में पूजा ने कहा था कि “चाहे जान दे दूंगी, लेकिन प्रेमी को नहीं छोड़ूंगी।”
आत्महत्या से पहले यूट्यूब पर की थी सर्च
पुलिस ने पूजा के दोनों मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकाली है, जिसमें यह पाया गया कि उसने जनवरी से अब तक अपने प्रेमी और मंगेतर से कुल 500 घंटे बातचीत की थी।
घटना के दो दिन पहले ही उसने प्रेमी से छह-छह घंटे तक बातचीत की थी। इतना ही नहीं, आत्महत्या से पहले पूजा ने यूट्यूब पर “आत्महत्या के तरीके” भी सर्च किए थे।
CG- बुजुर्ग महिला की जली हुई लाश मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस….
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। आत्महत्या की पुष्टि के बावजूद पूजा के परिवारजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। ऐसे में सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल एविडेंस के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।