निकाय चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत की ओर: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कही ये बात…

26
निकाय चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत की ओर: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कही ये बात...

Raipur. रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता एवं रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने निकाय चुनाव के अंतिम दिन राजधानी रायपुर, धरसींवा, सिमगा, भाटापारा और बलौदा बाजार में भव्य रोड शो और विशाल जनसभाएं कर जनता से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं को गिनाते हुए भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने की अपील की।

मोदी सरकार की विकास योजनाएं जनता तक पहुंचाने का संकल्प

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा:
पक्के मकान निर्माण योजना से हजारों परिवारों को लाभ
जल जीवन मिशन के तहत हर घर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति
महतारी वंदन योजना के तहत ₹1000 की सहायता राशि

उन्होंने कहा कि कमल का फूल केवल भाजपा का प्रतीक ही नहीं, बल्कि सुख-समृद्धि का भी प्रतीक है। जनता को कमल के निशान पर बटन दबाकर रायपुर को समृद्ध बनाना चाहिए।

नगर निकाय चुनाव के बाद होगी विकास की गारंटी

सांसद अग्रवाल ने विश्वास जताया कि भाजपा की सरकार बनने के बाद नगर निगम क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा। उन्होंने निम्नलिखित सुधार कार्यों का संकल्प लिया:
🔹 चौड़ी और दुरुस्त सड़कें
🔹 भूमिहीनों को स्वामित्व अधिकार
🔹 महिलाओं को संपत्ति कर में 25% की छूट
🔹 ड्रेनेज सिस्टम का सुधार और जल आपूर्ति सुदृढ़ीकरण
🔹 तालाबों का संरक्षण और शुद्ध पेयजल व्यवस्था
🔹 रायपुर को रेबीज मुक्त शहर बनाने की योजना

भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभाएं और रोड शो

– धरसींवा: कूंरा नगर पंचायत में विधायक अनुज शर्मा के साथ रोड शो एवं जनसभा, भाजपा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गोविंद साहू के समर्थन में मतदान की अपील।
– सिमगा: भाजपा प्रत्याशी शिवधारी देवांगन के समर्थन में विशाल जनसभा, जनता का अपार समर्थन।
– भाटापारा: नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अश्वनी शर्मा समेत सभी 31 वार्डों में भव्य रैली और जनसंपर्क।
– बलौदा बाजार: भाजपा प्रत्याशी अशोक जैन के समर्थन में जोशीला रोड शो, जनता का उत्साह चरम पर।
– रायपुर: महापौर मीनल चौबे के साथ स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड में जबरदस्त जनसंपर्क अभियान।

आयुष्मान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: छत्तीसगढ़ जिले के इन 4 अस्पतालों को नोटिस…

निकाय चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत तय!

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद छत्तीसगढ़ में भी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जोश दोगुना हो गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी निकाय चुनाव में भाजपा की शानदार जीत होगी, जिससे प्रदेश में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी और जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here