“देश में ट्रंप राज, विश्व गुरु की पहचान खत्म!”: पीसीसी चीफ दीपक बैज का तगड़ा हमला….

26
"देश में ट्रंप राज, विश्व गुरु की पहचान खत्म!": पीसीसी चीफ दीपक बैज का तगड़ा हमला....

विधायक पुरंदर मिश्रा के बयान पर कांग्रेस का तीखा पलटवार

रायपुर। भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा द्वारा कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा पर तंज कसने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने जोरदार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा—

हमारे देश में ट्रंप राज चल रहा है। ये अब विश्व गुरु नहीं रहे, उस जगह पर ट्रंप ने कब्जा कर लिया है।

दीपक बैज ने कहा कि भाजपा नेताओं की भाषा से बौखलाहट साफ नजर आ रही है, और देश को गलत दिशा में धकेला जा रहा है।

क्या कहा था विधायक मिश्रा ने?

भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि संविधान बचाओ यात्रा सिर्फ दिखावा है।

“कांग्रेस भारत को जिंदा रखने वाले नेताओं को भूल गई है। इन्होंने अंबेडकर, अहिल्या बाई होलकर को भुला दिया और सिर्फ इटली की रानी को याद रखते हैं।”

एमपी के मंत्री के बयान पर SIT जांच का आरोप

दीपक बैज ने कहा कि मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री और एक मंत्री के सेना पर दिए बयान की जांच के नाम पर SIT गठित की गई है।

“इस SIT का असली मकसद आरोपियों को बचाना है, यह जांच नहीं बल्कि लीपापोती है।”

“बीजेपी की तिरंगा यात्रा सिर्फ ढकोसला”

पीसीसी चीफ बैज ने भाजपा की तिरंगा यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा—

“देशभक्ति का ये नाटक अब बंद होना चाहिए। जो लोग संविधान को कमजोर करते हैं, वही तिरंगे की आड़ में राजनीति कर रहे हैं।”

भूपेश बघेल का तीखा हमला: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर केंद्र सरकार की नीति को बताया असंवेदनशील, “पाकिस्तान के दो टुकड़े हो जाते…”

25 मई को कांग्रेस मनाएगी शहादत दिवस

दीपक बैज ने बताया कि 25 मई को पूरे राज्य में कांग्रेस ‘शहादत दिवस’ मनाएगी।

“हमने गृह मंत्री को भी आमंत्रित किया है, अगर वे आते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here