गांव में बदनामी से नाराज दो भाइयों ने युवक की बेरहमी से हत्या, गिरफ्तार….

24
गांव में बदनामी से नाराज दो भाइयों ने युवक की बेरहमी से हत्या, गिरफ्तार....

रायपुर: छत्तीसगढ़ के ग्राम घुलघुल में बदनामी से नाराज दो भाइयों ने युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल हथियार भी जब्त कर लिए गए हैं।

बदनामी बनी मौत की वजह

16 मार्च 2025 को दोपहर में ग्राम कोहका निवासी हितेश वर्मा किसी काम से ग्राम घुलघुल गया था। वहां उसकी मुलाकात वेदप्रकाश उर्फ वेद वर्मा और उसके भाई अजय वर्मा से हुई।

आरोपियों ने हितेश पर गांव में गलत अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया और उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वेदप्रकाश ने अपने पास रखे बटनदार धारदार चाकू से हितेश के मस्तक, चेहरे, गले, पीठ और हाथ पर ताबड़तोड़ वार किए

बचने का मौका तक नहीं दिया

हत्या के दौरान अजय वर्मा ने डंडे से बेरहमी से हमला किया और जब हितेश नीचे गिर गया, तो दोनों भाइयों ने उसके ऊपर मिट्टी का बड़ा टुकड़ा पटक दिया

अस्पताल में हुई मौत

गंभीर रूप से घायल हितेश वर्मा को सरकारी अस्पताल तिल्दा नेवरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

हत्या में इस्तेमाल हथियार जब्त

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए
✔️ हत्या में इस्तेमाल चाकू, डंडा और मिट्टी का टुकड़ा बरामद किया।
✔️ आरोपियों के खून से सने कपड़े जब्त कर लिए गए।
✔️ हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया

डेटिंग ऐप पर दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया रेप, फिर ब्लैकमेलिंग से ठगे 22 लाख रुपये, जाने चौंकाने वाला मामला…

गिरफ्तार आरोपी

1️⃣ वेदप्रकाश उर्फ वेद वर्मा (18 वर्ष)
2️⃣ अजय कुमार वर्मा (21 वर्ष)

पुलिस कर रही आगे की जांच

हत्या की वजह पुरानी रंजिश और बदनामी की अफवाहें बताई जा रही हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here