खेत में करंट से दो युवकों की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी…

30
खेत में करंट से दो युवकों की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी...

बिजली की अवैध हुकिंग बनी जानलेवा, मवेशियों से फसल बचाने के चक्कर में गया दो जिंदगियों का नुकसान

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब खेत में लगी बिजली की करंटयुक्त तार की चपेट में वे आ गए। दरअसल, किसान ने अपने खेत की सुरक्षा के लिए अवैध रूप से हाई वोल्टेज करंट से तार लगा रखी थी।

ससुराल में रह रहा था युवक, खेत पार करते समय हुआ हादसा

मृतकों में से एक, विष्णु माझी, कुन्नी का निवासी था जो वर्तमान में अपने ससुराल लोसगी पंडरीपानी गांव में रह रहा था। शुक्रवार शाम करीब 7 बजे वह गांव के ही नीर साय यादव के साथ खेत पार कर रहा था। नीर साय, विष्णु को छोड़ने के लिए पानी से भरे खेत के रास्ते जा रहा था।

करंट की चपेट में आकर दोनों की हुई मौत

किसान रघु माझी ने खेत में अवैध तरीके से बिजली पोल से हुकिंग कर तार बिछा रखी थी, जिससे खेत में करंट दौड़ रहा था। जैसे ही विष्णु माझी खेत के किनारे पहुंचे, वह करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने की कोशिश में नीर साय यादव भी उसी तरंगित तार में उलझ गया। दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

ग्रामीणों ने देखा शव, पुलिस जांच में जुटी

शनिवार सुबह जब ग्रामीण खेत की ओर गए तो उन्होंने दोनों युवकों के शव पड़े देखे और तुरंत लखनपुर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

CG में बड़ा एक्शन: स्कूल में पति-देवर का जन्मदिन मनाने वाली अधीक्षिका सस्पेंड, शिकायतकर्ता महिला की हत्या से जुड़ा मामला…

बिजली विभाग और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल

यह घटना प्रशासन और बिजली विभाग की लापरवाही को भी उजागर करती है। अवैध हुकिंग और खेतों में करंट चलाना जानलेवा साबित हो रहा है। अब देखना यह होगा कि दोषी किसान पर क्या कार्रवाई होती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here