इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp जल्द ही अपने वेब यूजर्स के लिए एक नया और बेहद यूज़फुल फीचर लॉन्च करने जा रहा है। इस फीचर को “Chat Media Hub” नाम दिया गया है। इसकी मदद से यूजर्स को अपने व्हाट्सएप वेब इंटरफेस पर सभी मीडिया फाइल्स एक ही जगह पर देखने की सुविधा मिलेगी।
क्या है WhatsApp का नया ‘Chat Media Hub’ फीचर?
‘चैट मीडिया हब’ एक ऐसा सेंट्रलाइज्ड प्लेटफॉर्म होगा जहां यूजर को निम्नलिखित सभी फाइल्स मिलेंगी:
-
फोटो
-
वीडियो
-
डॉक्यूमेंट
-
ऑडियो फाइल्स
अब अलग-अलग चैट्स में जाकर फाइल खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
नए मीडिया हब फीचर के फायदे
-
मीडिया फाइल्स सर्च करना आसान
-
सभी मीडिया एक ही इंटरफेस पर उपलब्ध
-
डेटा लॉस की संभावना बेहद कम
-
यूजर एक्सपीरियंस होगा ज्यादा स्मूद और इफिशिएंट
बीटा टेस्टिंग में देखा गया नया अपडेट
-
यह फीचर हाल ही में WhatsApp Web के बीटा वर्जन में देखा गया है।
-
इससे पहले Android के बीटा वर्जन 2.24.13.4 में इसी तरह के फीचर की टेस्टिंग हो चुकी है।
-
हालांकि, मोबाइल ऐप पर अभी तक यह फीचर रोलआउट नहीं किया गया है।
जल्द लॉन्च की उम्मीद – WhatsApp Web यूजर्स रहें तैयार!
यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग स्टेज में है, लेकिन उम्मीद है कि इसे आने वाले हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।