तीन बार खोई पत्नी, हर बार पुलिस ने ढूंढा – बुजुर्ग बोले, ‘जान ही नहीं छूटती!’ दुखड़ा सुन लोटपोट हुई पब्लिक…

26
तीन बार खोई पत्नी, हर बार पुलिस ने ढूंढा – बुजुर्ग बोले, ‘जान ही नहीं छूटती!’ दुखड़ा सुन लोटपोट हुई पब्लिक...

महाकुंभ 2025 में एक बुजुर्ग की कहानी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बुजुर्ग का कहना है कि उनकी पत्नी तीन बार मेले में खो गई, लेकिन हर बार पुलिस ने तुरंत खोजकर लौटा दिया। यह सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स हंसी रोक नहीं पा रहे।

हिमालय में बर्फ से ढंके योगी की ध्यानमग्न अवस्था, वीडियो वायरल…

बुजुर्ग का दर्द भरा लेकिन मजेदार बयान:

✅ पहले कुंभ मेले में लोग खो जाते थे और 10-15 साल बाद मिलते थे
शंकर जी और हनुमान जी के टैटू से पहचान की जाती थी
अब सुरक्षा इतनी मजबूत है कि खोने के आधे घंटे बाद ही लोग मिल जाते हैं
तीन बार पत्नी खोई, तीनों बार पुलिस लेकर आ गई!

सोशल मीडिया पर छाया मजेदार वीडियो-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here