बिलासपुर : बिलासपुर जिले के कतिया पारा क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली आत्महत्या की घटना सामने आई है। विजय कश्यप उर्फ दीनू ने आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव के चलते मूंगा पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दी। विजय की शादी 18 फरवरी को तय थी, लेकिन कर्ज़ और लोन की बढ़ती समस्याओं ने उन्हें इस खौफनाक कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।
आर्थिक तंगी और डिप्रेशन ने बढ़ाया मानसिक तनाव
विजय कश्यप फूल व्यवसाय से जुड़े थे, लेकिन निजी लोन ऐप से लिए गए कर्ज़ और हर दिन ₹1100 की ईएमआई ने उनकी जिंदगी मुश्किल बना दी। वह लगातार बढ़ते कर्ज़ और मानसिक दबाव से जूझ रहे थे।
फरार आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विजय ने पैसे एक निजी लोन ऐप से लिया था, जिसे उन्होंने पुष्पेंद्र देवांगन को दिया था। पुष्पेंद्र पिछले दो महीने से फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।