बस्तर, छत्तीसगढ़ – बस्तर पुलिस ने एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करता था। आरोपी ने महारानी हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलाने का झांसा देकर विभिन्न लोगों से लाखों रुपये ठगे थे।
शातिर आरोपी ने भोली-भाली लड़कियों को बनाया निशाना
आरोपी का नाम राहुल उर्फ लेखन कश्यप है, जो ग्राम छोटे देवड़ा, थाना बकावंड, जिला बस्तर का रहने वाला है। उसने नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लोगों से कुल 6 लाख 44 हजार रुपये ठगे। ठगी का यह मामला बोधघाट थाना में दर्ज किया गया था, जिसके बाद बस्तर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए त्वरित कार्रवाई की।
ठगी का तरीका: झांसा देकर रुपये लेना
आरोपी राहुल कश्यप ने पीड़ितों से नौकरी लगाने का वादा किया था। इसमें से एक पीड़िता सुलोचना नेताम से महारानी हॉस्पिटल में वार्ड आया की नौकरी दिलाने के नाम पर 87,000 रुपये लिए थे। इसके अलावा पीला बाई कश्यप से 5,27,000 रुपये और पूनम नाग से 50,000 रुपये की ठगी की।
सनसनीखेज खुलासा : कजिन से शादी और लिव-इन रिलेशन की जिद, हत्या कर सूटकेस में जलाया, जानिए पूरा मामला…
आरोपी ने ठगी से खरीदी रेनॉल्ट ट्राइबर कार
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ठगी के पैसों से उसने अपने पिता के नाम पर एक रेनॉल्ट ट्राइबर कार खरीदी। साथ ही, आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि नौकरी के नियुक्ति पत्र बनाने के लिए उसने अपना कंप्यूटर सिस्टम का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने आरोपी से रेनॉल्ट ट्राइबर कार और कंप्यूटर सिस्टम भी बरामद किया है।
आरोपी की गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
आरोपी राहुल उर्फ लेखन कश्यप को पुलिस ने उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:
- निरीक्षक: लीलाधर राठौर
- उ.नि.: अरुण मरकाम
- स. उ. नि.: सुजाता नायडू, दिनेश उसेंडी
- प्र.आर.: नितेश मेश्राम, चोवा दास गेंदले, सोनमणि मंडावी
- आरक्षक: भैरव सिन्हा, होरी लाल आर्मो, राकेश मंडावी, कामदेव दर्रो, प्रकाश नायक