बिलासपुर में दर्दनाक घटना
बिलासपुर, छत्तीसगढ़: एक युवक ने अपने दोस्त की मदद के लिए सोना गिरवी रखकर लोन लिया, लेकिन जब वह दोस्त गायब हो गया और लोन की ईएमआई चुकाने में समस्या आने लगी, तो तनाव और शादी की जिम्मेदारियों के बीच युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। यह दिल दहला देने वाली घटना कोतवाली थाने के कतियापारा इलाके में हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
मृतक युवक की पहचान और घटना का विवरण
मृतक युवक की पहचान 29 वर्षीय विजय कश्यप उर्फ दीनू के रूप में हुई है। वह कतियापारा मोहल्ले में अपने चार भाइयों के साथ रहता था। दीनू का फूलों का छोटा सा बिजनेस था। उसकी 18 फरवरी को शादी होने वाली थी। दीनू का दोस्त पुष्पेंद्र देवांगन, जो एक हॉस्टल संचालक है, उसे पैसों की जरूरत थी। इसी कारण उसने दीनू से मदद मांगी और दीनू ने एक ऐप से लोन लेकर उसे मदद की।
लोन की समस्या और दोस्त की गुमशुदगी
लोन लेने के बाद, दीनू को हर दिन ईएमआई चुकानी थी और उसने इसके लिए अपना सोना गिरवी रखा था। लेकिन अचानक पुष्पेंद्र गायब हो गया, और दो महीनों तक उसका कोई पता नहीं चला। इससे दीनू पर ईएमआई का पूरा बोझ आ गया और वह मानसिक तनाव का शिकार हो गया।
दवाब और तनाव के कारण आत्महत्या
पुलिस की पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि दीनू के ऊपर इस समय शादी की जिम्मेदारियां भी थी। इन सब दबावों के कारण वह डिप्रेशन का शिकार हो गया और उसने सोमवार रात को घर के बाहर पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस जांच जारी
कोतवाली थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि यह घटना सोमवार रात 11 बजे से मंगलवार सुबह 5 बजे के बीच की है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, और पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहन जांच कर रही है। आस-पास के लोगों के अनुसार, दीनू की जिस लड़की से शादी होने वाली थी, उसका उससे पहले से अफेयर था और वह लिव-इन में रह रही थी।